अमरोहा, दिसम्बर 6 -- बीती 25 नवंबर को हुए सड़क हादसे में घायल ग्राम प्रधान की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पतेई एमन के ग्राम प्रधान समरपाल सिंह बीती 25 नवंबर को अपने भतीजे के साथ एक लग्न समारोह में शामिल होने गांव सुनपुरा कलां गए थे। लौटते वक्त रात में गांव से कुछ दूरी पर उनकी बाइक के सामने अचानक पशु आ गया। बाइक पशु से टकरा गई। बाइक सवार ग्राम प्रधान व उनका भतीजा हादसे में घायल हो गए। दोनों को गजरौला के अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने ग्राम प्रधान की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया था। परिजनों ने ग्राम प्रधान को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ग्राम प्रधान का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच...