भदोही, अप्रैल 20 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी राजेंद्र ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दिया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवारों पर केस दर्ज किया है। कहा कि 11 अप्रैल को उनका बेटा बिन्दा बाइक से विक्रमपुर हाइवे के पास पहुंचे थे। उनके साथ बाइक पर परिवार के ही रमेश भी थे। दोनों लोग दवा लेने के लिए जा रहे थे। इस बीच, एक ही बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और लापरवाहीपूर्वक मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। जिससे न सिर्फ मेरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बल्कि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले जाने पर चिकित्सकों ने बेटे बिन्दा को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। प्रभारी निरीक्षक औराई ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपित बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज ...