प्रयागराज, नवम्बर 11 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थानाक्षेत्र के गोतावां गांव में सड़क हादसे में घायल की निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने पर डटे रहे। पुलिस ने दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करने का आश्वासन दिया। गोतावां गांव निवासी 55 वर्षीय धारा यादव को एक बाइक सवार ने शनिवार को साइकिल से जाते समय टक्कर मार दी थी। जिससे उनके दाहिने पैर में फैक्चर हो गया था। परिजनों ने गांव में ही स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। आरोप है कि सोमवार रात पैर का ऑपरेशन करते समय घायल धारा की हालत खराब हो गई। चिकित्सक ने परिजनों को अचानक धारा की हालत गंभीर बताते हुए ...