महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेंगवा निवासी सुरेंद्र वर्मा ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके चाचा लल्लन बीते 22 जनवरी की शाम को सत्यम वर्मा के घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हो गई। पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय थाने सहित अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने इस मामले को सज्ञान में लेते हुए निर्देश सिन्दुरिया पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रभारी एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश के क्रम में तहरी...