हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरपालपुर। चार दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ किसान की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। अरवल थाना क्षेत्र के सेमरा मजरा तेरा पुरसौली गांव निवासी किसान धनीराम राजपूत 52 वर्ष चार दिन पूर्व अरवल थाना क्षेत्र के देवकली चौराहे पर ट्रैक्टर से उतरकर रोड पार कर रहे थे। अज्ञात बाइक ने इसी बीच उन्हें टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर होने के बाद परिजनों ने लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दौरान शनिवार की रात मौत हो गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्...