नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल किशोर ने अगले दिन दम तोड़ दिया। हादसे में उसका दोस्त भी घायल हुआ था। परिजनों ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दी है। पुलिस घटनास्थल चिह्नित कर जांच कर रही है। जिला हमीरपुर निवासी पप्पू ने पुलिस को बताया कि उनका 16 वर्षीय बेटा सुमित करीब 20 दिन पहले नोएडा आया था। उसे उसका दोस्त बुलाकर लाया था। सुमित सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव में दोस्त के साथ किराये के कमरे में रहता था। सुमित का दोस्त छिजारसी कट के पास रेहड़ी लगाकर चाट बेचता था। सुमित भी दोस्त के साथ रेहड़ी पर चला जाता था। परिजनों के मुताबिक चार सितंबर की रात दोनों चाट बेचने के बाद रेहड़ी लेकर कमरे पर लौट रहे थे। उन्हें देर रात फोर्टिस अस्पताल से सुमित के घायल होने की सूचना मिली। गांव से परिजन पांच सितंबर की सुब...