फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- थाना टूंडला की सब्जी मंडी के समीप शनिवार की शाम बोलेरो और ऑटो की टक्कर में घायल हुए किशोर ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना रजावली क्षेत्र के गांव शेखूपुर राजमल निवासी 17 वर्षीय इशरत अली पुत्र यूनुस अली हलवाई के साथ काम करता था। वह शनिवार की शाम आगरा में काम करने के लिए ऑटो से जा रहा था। ऑटो टूंडला सब्जी मंडी के समीप पहुंचा ही था तभी एक अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार इशरत अली सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...