शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में मंगलवार सुबह हुए हादसे में 16 वर्षीय किशोर की बुधवार को जान चली गई। बरुआ गांव निवासी श्रीराम का पुत्र दृगपाल मंगलवार सुबह बुधवाना रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरुआ के पास जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनापुर ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान बुधवार को मेडिकल कॉलेज में दृगपाल की मौत हो गई। अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर मदनापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।...