उरई, नवम्बर 28 -- एट। जिला झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को हाईवे के बने डिवाइडर पर पेड़ पौधों की सफाई करते समय बस की चपेट में आए टोल मजदूर में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे की इलाज के दौरान शुक्रवार मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज झांसी में चल रहा है। झांसी के पूंछ थाना के कानपुर झांसी हाईवे पर बने खनिज बैरियर के पास एट थाना क्षेत्र के दो महिला सहित मजदूर डिवाइडर पर लगे पेड़ पौधों की सफाई कर रहे थे। इस दौरान झांसी से कोच की ओर जा रही झांसी डिपो की बस के चालक की लापरवाही से चार मजदूरों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एट निवासी महिला पांन कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई थी।वही हरी बाबू निवासी एट,व गुड्डी देवी निवासी ग्राम बिलांया व हरगोविंद ईगुई कला थाना एट जालौन तीन घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची ...