लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ। आशियाना इलाके में एक सप्ताह पूर्व बाइक की टक्कर से घायल हुए ई-रिक्शा चालक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के मानसरोवर योजना न्यू गुडौरा निवासी अजय रावत के मुताबिक ई-रिक्शा चालक उसका भाई पिंटू रावत 23 नवंबर दोपहर रामाबाई चौकी के निकट ईरिक्शा का टायर बदलवा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार पिंटू को टक्कर मार भाग गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पता चला कि हादसे में पिंटू की पसलिया टूट गईं और वह गंभीर है। घटना को लेकर अजय ने बाइक नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...