हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में तीन सप्ताह पहले पैदल सड़क पर चल रही अल्मोड़ा निवासी एक युवती को ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवती बुरी तरह घायल हो गई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जहां अब भी उसका उपचार चल रहा है। मामले में घायल के पिता की तहरीर पर अज्ञात ऑटो चालके के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अल्मोड़ा के चापड़, भुजान गांव निवासी मदन जोशी की बेटी हिमांशी हल्द्वानी के ऊंचापुल में रहकर पढ़ाई करती है। पिता ने तहरीर में कहा कि दो अगस्त को वह शाम के समय बाजार से कमरे की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक ऑटो ने पीछे से हिमांशी को टक्कर मार दी और फरार हो गया। आसपास के लोगों ने युवती को एसटीएच पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर परिजन हिमांशी को एम्स ऋषिकेश ले गए। एसओ मुखानी दि...