बरेली, दिसम्बर 18 -- फरीदपुर। हाईवे के किनारे खड़े अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अधेड़ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फरीदपुर के डगरोली गांव के मोहर सिंह(51) दो दिन पहले कंजा की जयारत के पास हाईवे किनारे खड़े थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मोहर सिंह को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराकर परिवार वालों को बुलाया। गुरुवार को मोहर सिंह की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...