नई दिल्ली, मार्च 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सड़क हादसों में घायल लोगों के निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए बनाई गई फरिश्ते योजना को दिल्ली सरकार ने इस बजट में बंद कर दिया है। आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यह आरोप लगाया है। भारद्वाज ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में एक सड़क हादसे में घायल हुए शख्स को दिल्ली एवं केन्द्र सरकार के चार अस्पतालों में बारी-बारी ले जाया गया, लेकिन उसे कहीं इलाज नहीं मिला। इसके चलते घायल की मौत हो गई थी। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वर्ष 2017 में दिल्ली सरकार फरिश्ते योजना लाई थी। इस योजना के तहत सड़क हादसे में घायल शख्स को किसी भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। घायल के इलाज में आने वाला पूरा खर्च दिल्ली सरकार देती थी। इस योजना से वर्ष 2021 तक सड़क हादसे में घायल हुए 10 हजार से ज्यादा लोगों क...