मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर के पास हाजीपुर बाइपास मोड़ पर शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बेंगलुरु की महिला स्नेहलता की मौत देर रात पटना ले जाने के क्रम में हो गई। इस हादसे में यह तीसरी मौत है। हादसे में कार चालक हाजीपुर के सहदुल्लाहपुर निवासी मुन्ना सिंह व बेंगलुरु की महिला आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, घायल बेंगलुरु की स्नेहलता, किरण पांडेय व नीरू मलहोत्रा को सदातपुर फोरलेन के किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर होने पर स्नेहलता को पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घायल किरण व नीरू का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। नीरू के सिर, हाथ व पैर में काफी चोटें आई हैं। वह बातचीत करने की स्थिति में नहीं है। किर...