पीलीभीत, जुलाई 12 -- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पूरनपुर के राइस मिलर के बेटे की भी बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना आने पर घर में कोहराम मच गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से वापस आने के दौरान असम हाईवे पर गजरौला में पिछले रविवार को राइस मिलर के बेटे तनुज अग्रवाल की कार दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में उनकी पत्नी प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि वे और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए बरेली भेजा गया था। उपचार के दौरान शनिवार को गंभीर रूप से घायल तनुज अग्रवाल ने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर जैसे ही पूरनपुर पहुंची तो शोक के लहर दौड़ गई। अभी घायल बच्चे का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...