पीलीभीत, अक्टूबर 24 -- माधोटांडा। कलीनगर में नवदिया मोड़ के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और युवक की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और इसके बाद शव घर लेकर आ गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव जमुनिया के रहने वाले पांच युवक बुधवार को बाइक से कलीनगर आए थे। यहां से वापस जाने के दौरान नवदिया मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें विशाल नाम के युवक की मौत हो गई थी, जबकि बाइक पर सवार विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके साथ ही तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल थे। जिला अस्पताल रेफर करने के बाद विपिन को हायर सेंटर रेफर किया गया था। विपिन का बरेली के निजी अस्पताल में उपचा...