मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मोतीपुर। काली मंदिर के समीप एनएच 27 पर वाहन से कुचलकर गंभीर लक्ष्मण राम की पत्नी लक्ष्मी देवी (45) की सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहा स्थित आवास पर शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने शव का दाहसंस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी देवी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...