देवघर, फरवरी 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अंधरीगादर मुख्य पथ पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। मृतका के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में बताया गया है कि मृतक महिला 60 वर्षीया बिरनी देवी खोरीपानन गांव से दवा लेने के लिए अंधरीगादर बाजार जा रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। संबंधित मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...