लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- सड़क हादसे में फीमेल स्ट्रीट डाग गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पिछले दोनो पैर काम न करने से दर्द से छटपटा रही थी। उसके छह छोटे बच्चे जो मां के दूध के सहारे थे। इसकी जानकारी होते ही लखीमपुर स्ट्रीट एनिमल लवर सोसाइटी ने उसकी गंभीर हालत देख तुरंत उसका इलाज शुरू कराया। लखीमपुर स्ट्रीट एनिमल लवर सोसाइटी के सदस्य नूतन मिश्रा, गोलू जोशी, सुरेंद्र तोलानी, प्रशांत लाला, नंदलाल, मोहित यादव, अमित गुप्ता, केशव आदि ने गंभीर रूप से जख्मी पशु के का इलाज शुरू कराया। आरवी पेट क्लिनिक डायग्नोस्टिक एवं सर्जिकल सेंटर पर डॉ. नेहा सिंघई व डॉ. सौरभ सिंघई की टीम ने करीब पांच घंटे की जटिल सर्जरी की। सर्जरी के बाद पीछे के दोनो पैरों में रॉड डालकर इसको अपने पैरों पर चलने के काबिल बनाया। उसके खान-पान दवाओं के साथ देखरखे की जा रही है। नूतन मिश्र...