हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र में सिकरोहरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से लखीमपुरखीरी के एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। लखीमपुरखीरी के सहजनी झंडी निवासी योगेंद्र मजदूरी करता था। पिता राजा राम ने बताया कि योगेंद्र गुरुवार को अपने गांव के ही पांच साथियों के साथ हरदोई जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र में सिकरोहरी गांव मजदूरी करने के लिए आया था। गुरूवार की शाम खाना बनाने के बाद पैदल टड़ियावां कस्बा की ओर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टाडियावां ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज हरदोई के लिए रेफर किया। यहां पर इलाज के दौरान देर रात में योगेंद्र की मौत हो गई। अभी उसकी शादी नहीं हुई थ...