कन्नौज, दिसम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना तालग्राम क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर बीते 28 नवंबर की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कंटेनर क्लीनर पंकज समेत दो लोगों की मौत व तीन गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस बुधवार शाम को ने रिपोर्ट दर्ज की है। ख्खागंज, थाना बसेरों, जनपद इटावा निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ पप्पू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका उनका पुत्र पंकज कंटेनर में चालक विपिन निवासी नगला बरी थाना दन्नाहार मैनपुरी के साथ जयपुर से गोहाटी जा रहा था। कंटेनर एक्सप्रेस वे पर किमी. 163 पर खड़ा कर चालक और क्लीनर टायर में हवा चेक कर रहे थे। इसी दौरान आगरा की ओर से तेजी और लापरवाही से आ रही डीसीएम ने खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक विपिन और क्लीनर पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं डीसीएम में बैठे राम द...