समस्तीपुर, जून 17 -- शाहपुर पटोरी । पटोरी चकसाहो मार्ग पर सोमवार को बलहा गांव स्थित पेट्रोल पंप के संचालक के कुत्ते की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। इससे आक्रोशित पंप के संचालक व कर्मियों ने उस मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों वाहन चालकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान पंप संचालक व कर्मियों ने ई रिक्शा व ऑटो चालकों के अलावा वाहन पर सवार यात्रियों को भी बुरी तरह पीटा। पिटाई से जख्मी वाहन चालक चकसलेम के हेमंत कुमार, चकसाहो के सिकन्दर कुमार, शिउरा के उपेन्द्र महतो, रुपौली के नंदलाल महतो का अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में इलाज कराया गया। चालकों ने आरोप लगाया कि कुछ वाहन चालकों को रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड से जबरन उठाकर पेट्रोल पंप पर लाया गया और उनकी पिटाई की गई। इससे आक्रोशि...