समस्तीपुर, जुलाई 23 -- मोहनपुर। हाजीपुर बाजिदपुर एनएच 122बी पर थाना क्षेत्र के हुलासी पुल के निकट हाईवा की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की देर शाम घटी। मृतक किशोर की पहचान गढी मोहनपुर निवासी अकलू महतो के पुत्र सुजीत कुमार (16) के रुप में की गयी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक गेहूं पीसा कर साईिकल से घर लौट रहा था। ज्योंही हुलासी पुल के निकट पहुंचा महनार की ओर से आ रही एक हाईवा ने उसे कुचल दिया। जब लोगों ने शोर मचाया, तो चालक हाईवा छोडकर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परंतु पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने में देरी किया। जिससे आक्रोशित लोगों ने सडक को जाम कर पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करना शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि नर्मिाणाधीन एनएच 122बी में कार्यरत अधिकांश वाहनों के चालक तेज रफ्तार से वाहन ...