महाराजगंज, मई 2 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया खुर्द गांव के समीप गुरुवार रात साढ़े आठ बजे अर्टिगा कार व गोबर लदे ट्रैक्टर ट्राली के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक समेत दो बारातियों की मौत हो गई। पांच बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। एंबुलेंस को रोक चार घायलों को अस्पताल भेजा। गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव से अर्टिगा कार से बाराती महराजगंज जिले के पड़री गांव में बारात आ रहे थे। तुर्रा बाजार के जंगल अहमद अली शाह निवासी अलीम कार चला था था। कार में चालक अलीम के अलावा गोबरी कन्नौजिया, अंकित, अभिजीत, हृदयेश, सुनील, बिंद कन्नौजिया सवार थे। इसमें दो कैमरा मैन भी थे। गोरखपुर से आते समय बसहिया खुर्द ...