आदित्यपुर, अक्टूबर 18 -- आदित्यपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो प्रोफाइल लिमिटेड यूनिट-3 में शुक्रवार सुबह उस वक्त तनाव फैल गया, जब एक मृतक श्रमिक का शव लेकर परिजन और साथी मजदूर कंपनी गेट के सामने धरने पर बैठ गए। मृतक की पहचान शांतनु बेहरा के रूप में हुई है। वे मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे और फिलहाल जुलुमटाड़, आदित्यपुर में परिवार के साथ रह रहे थे। परिजनों के मुताबिक, शांतनु मंगलवार की सुबह नाइट शिफ्ट की ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी केंदुगाछ के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज़ टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह परिजन शव लेकर कंपनी गेट पहुंचे और धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया।...