अमरोहा, मई 6 -- इंडियन आइडियल फेम सिंगर पवनदीप समेत कार सवार तीन लोग रविवार रात सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए। शहर में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे उनकी कार सीओ आफिस के पास खड़े कैंटर में जा घुसी। राहगीरों ने घायलों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से नोएडा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पवनदीप अपनी माता को उत्तराखंड छोड़कर वापस नोएडा लौट रहे थे। प्रथम दृष्टया चालक को नींद की झपकी आने को हादसे की वजह माना जा रहा है। जानकारी पर पवनदीप के परिजन भी पहुंच गए। हालांकि, मामले में कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले के सिलेन टाक निवासी इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन दो दिन पहले कार से अपनी माता को घर छोड़ने आए थे। रविवार रात वह वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी बी...