संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दो दिन पूर्व हाईवे पर मगहर में हुए हादसे में अधेड़ की मौत मामले में पुलिस ने वाहन चालक पर केस दर्ज किया। पीड़ित बेटे मोहम्मद मुजिम निवासी नेवास गीडा सेक्टर 05 थाना गीडा जनपद गोरखपुर, वर्तमान पता शेरपुर रेहरवा मगहर का आरोप है कि 18 नवंबर 2025 को उसके 55 वर्षीय पिता मोहम्मद हारिश पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हाशिम, उसके बड़े भाई मोहम्मद नाजिम बहन आबिदा को गोरखपुर जाने के लिए पहुंचाने मगहर चौराहे पर छोड़ने गए थे। उन लोगों को गोरखपुर जाने वाली लेन पर छोड़कर वापस घर जाने के लिए हाईवे सड़क को पार करने के लिए डिवाइडर के पास खड़े थे। तभी गोरखपुर की तरफ से काफी तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चालक ने उसके पिता मोहम्मद हारिश को ठोकर मार दिया। हादसे में पिता को गंभीर चोटे आईं। वह लोग दौरड़कर पित...