अंबेडकर नगर, मई 31 -- दुलहूपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के निकट बीते बुधवार को मॉर्निंग वॉक के समय वाहन की चपेट में आने से हुई अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सकरा दक्षिण गांव निवासी भारत बीते 28 मई को मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वह जैसे चैनपुर बाजार पहुंचे तभी अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी। सीएचसी नगपुर में चिकित्सकों ने भारत को मृत घोषित कर दिया था। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि पत्नी सोना देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...