हरदोई, अक्टूबर 23 -- हरपालपुर। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मां और बेटा समेत अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में अधेड़ की मौत हो गई। इससे परिवार में गम का माहौल पसर गया। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव के पास बुधवार की शाम चौंसार-पलिया मार्ग को पलिया गांव निवासी अनुज दीक्षित पैदल पार कर रहा था। तभी कन्नौज जनपद के कुतलूपुर गांव निवासी आजाद बाइक से निकला। उसके साथ मां पुष्पा देवी भी बाइक पर सवार थी। अचानक संतुलन बिगड़ जाने से बाइक ने अनुज को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दू जा गिरा। वहीं बाइक भी गिर गई। हादसे में बाइक सवार आजाद, उसकी मां पुष्पा और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलें...