सीतापुर, जून 18 -- रेउसा, संवाददाता। रेउसा थाना क्षेत्र के बिसवां रेउसा मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत हो गई। इस घटना में बाइक पर बैठी अधेड़ की पत्नी व एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। थानगांव थाना क्षेत्र के गौलोक कोड़र निवासी मजरा लाला पुरवा निवासी सुमेरी (45) पुत्र राजकरन यादव अपनी पत्नी सुग्गा देवी (42) व अपने मासूम बच्चे को बाइक से अपनी रिश्तेदारी सदरपुर गए थे। वहां से वापस वह अपने गांव गौलोक कोड़र जा रहे थे। इसी दौरान कांतापुरवा गांव के पास सामने से आ रहे किसी वाहन ने सुमेरी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गंभीर रूप से लहूलुहान होकर सुमेरी व उसकी पत्नी व बच्चा सड़क पर गिर पड़े। जब तक राहगीर एकत्र होते तब गक गंभीर रूप से घायल सुमेरी की ...