भदोही, फरवरी 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पावर हाउस चकपड़ौना गांव के बीच जीटी रोड पर शुक्रवार की रात सड़क पार करते समय अज्ञात व्यक्ति किसी वाहन के धक्के से घायल हो गया। शव से इतने वाहन रात में गुजर गए कि उसे समेटने में पुलिस को पसीने छूट गए। किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उक्त गांव में शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन के चपेट में आ जाने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपित चालक ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी और वहां से चला गया। इस बीच, पूरी रात उक्त व्यक्ति के शव के ऊपर से गाड़ियों का कारवां गुजरता रहा। जिससे शव पूरी तरह से क्षति विक्षत हो गया था। काफी विलंब से शनिवार की भोर में जानकारी पर पुलिस के जवान पहुंचे। किसी तरह से सड़क पर बिखरे पड़े शव के अवशेषों को एकत्रि...