रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- पंतनगर। टांडा जंगल में हुए सड़क हादसे में घायल युवक के भाई की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मयंक पंत निवासी दुर्गापाल गार्डन, मुखानी हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका भाई विपिन शर्मा सात नवंबर की शाम सिडकुल से बाइक से घर लौट रहा था। टांडा जंगल के बीच एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनका पैर गंभीर रूप से कुचल गया। राहगीरों की सूचना पर विपिन को साई अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उनका पैर काटना पड़ा। पंतनगर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...