गिरडीह, फरवरी 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी- गिरिडीह पथ पर लटकट्टो के पास मंगलवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्कार्पियो और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर के बाद स्कार्पियो के एक पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार चार लोगों की जान चली गई। स्कार्पियो में सवार केनरा बैंक नगरी के मैनेजर सोमेश चंद्रा 40 की भी मौके पर मौत हो गयी। मैनेजर चंद्रा इसरी बाजार में किराये के मकान में रहते थे। वे मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियापुर के रहनेवाले थे। एक वर्ष से वे नगरी स्थित केनरा बैंक में पदस्थापित थे। उनकी मृत्यु पर बैंक के लोगों ने शोक-संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...