लातेहार, अक्टूबर 7 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला पार्क के इर्द-गिर्द मेन रोड के किनारे दोनों तरफ इन दिनों बड़े पैमाने पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। उन झाड़ियों से कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना बन गई है। सड़कों के किनारे झाड़ियां इस कदर फैली हैं कि मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों को एक-दूसरे को देख पाना काफी मुश्किल हो गया है।इसबारे में मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों और आसपास के लोगों का कहना है कि सड़कों के किनारे फैली झाड़ियों की यदि अविलंब साफ-सफाई नहीं कराई गई तो न जाने कितने लोग सड़क दुघर्टनाओं के शिकार होंगे।वहीं मामले में बेतला के वनपाल संतोष सिंह ने कहा कि सड़कों के किनारे फैली झाड़ियां पथ-निर्माण विभाग के अंतर्गत है। वन विभाग के द्वारा झाड़ियों की साफ-सफाई कराने में कुछ तकनीकी अड़चनें हैं। संबंधित विभाग के आदेश के बिना झ...