गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। सिद्धार्थ विहार में सोसाइटी के सामने नाले के ऊपर ढके बेबतरतीब स्लैब हादसे को न्योता दे रहे हैं। वीरवार को भी एक गाड़ी का पहिया इसमें फंस गया, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद निकाल गया। आरोप है कि इससे पहले भी इसमें कई दोपहिया वाहन टकराकर गिर गए हैं, लेकिन शिकायत करने पर भी आवास एवं विकास परिषद ने इसे ठीक नहीं किया है। लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ विहार की गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के सामने नाले के ऊपर बेतरतीब ढंग से रखे स्लैब दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट एओए अध्यक्ष अवनीश नाथ त्रिपाठी ने बताया अपार्टमेंट के ठीक सामने नाले को ढकने वाला लेंटर दबाव के कारण नीचे दबता जा रहा है। इससे नाले की सफाई के लिए खुली जगह को ढकने वाले स्लैब आगे-पीछे, टेढ़े और बेतरतीब हो ...