सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, पेट्रोल पंप व ढाबों के पास सड़क किनारे ट्रक व प्राइवेट बस लोग खड़ी कर देते हैं। इससे आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सर्दी की रातों में ऐसे मामले अक्सर बड़ी दुर्घटना का सबब बन जाते हैं। डुमरियागंज कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पेट्रोल पंप, हल्लौर पेट्रोल पंप व चौराहा, बेंवा हॉस्पिटल रोड, बयारा चौराहे के आगे, चकचई ढाबा, भड़रिया चौराहा के पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर ट्रक व प्राइवेट बस खड़ी रहती हैं। या फिर रात को किराना दुकानों के सामान की लोडिंग घंटे भर होती रहती है। कभी-कभी वाहन आगे पीछे करने में उत्पन्न जाम की स्थिति में अन्य वाहन चालकों से तकरार भी हो जाता है। ढाबा और पेट्रोल पंप के सामने दिन में तो ऐसे वाहन हट जाते ह...