मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। परदहां ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कहिनौर गांव के संपर्क मार्ग के किनारे बिजली के पोल के अभाव में बांस के सहारे तार बांधकर बिजली आपूर्ति होने से हमेशा लोगों को बड़े हादसे का भय सताए रहता है। बिजली का पोल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कहिनौर गांव में बिजली के पोल की काफी कमी है। हालत ये है कि बिजली के पोल के अभाव में गांव के अधिकतर स्थानों पर बांस के सहारे ही बिजली के तार को बांधकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी रामप्रकाश, अजय कुमार, शत्रुधन, बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के पोल के अभाव के कारण बांस लगा...