चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली। बारिश के मौसम में सड़क के किनारे उगी झाड़ियां हादसे को दावत दे रही है। झाड़ियों के बीच से अचानक कोई जानवर रोड पर आने से कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इसके बाद भी संबंधित विभाग की ओर से झाड़ियों की साफ-सफाई कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। इससे ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है। सदर विकास खंड में चंदौली से धरौली तक सड़क किनारे बारिश के चलते झाड़ियां समस्या बनी हुई है। झाड़ियों के कारण सड़क की पटरियां पूरी तरह से ढक गई है। इससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। चंदौली-धरौली रोड मुख्यालय से भभुआ कैमूर बिहार को जोड़ता है। इसपर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। सड़क के किनारे उगी झाड़ियां एवं घास दुर्घटना का कारण बनी हुई है। वर्तमान में मार्ग पर आवागमन करने के दौरान लोगों में हादसे का भय बना ...