भभुआ, फरवरी 14 -- भभुआ शहर के छावनी मोहल्ला की सड़क सहित कई स्थानों पर रखे गए हैं भवन निर्माण कराने के लिए बालू, गिट्टी व ईंट रास्ते में बालू पसरने से चक्का फिसलने की बनी रहती है आशंका आसपास के लोगों द्वारा मना करने पर झगड़ा करने पर हो जाते हैं उतारू भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की मुख्य सड़क हो या फिर मोहल्ले की गली। जिधर भी जाएंगे रास्ते में भवन निर्माण की रखी सामग्री दिख जाएगी। रास्ते में ईंट, गिट्टी, बालू आदि रखे जाने से राहगीरों व चालकों को परेशानी होती है। सबसे ज्यादा परेशानी उन जगहों पर होती है, जहां प्रकाश का प्रबंध नहीं होता। बालू-गिट्टी पसरकर धीरे-धीरे गली व सड़क के मध्य पर आ जाता है। ऐसे में खासकर बाइक चालकों को परेशानी होती है। जब टायर फिसलता है, तो वह गिरकर चोटिल हो जाते हैं। शहर के समाहरणालय पथ, हवाई अड्डा पथ, छावनी मोहल्ला से सदर अस...