अमरोहा, जुलाई 12 -- कस्बे में मोहल्ला अली नगर मार्ग पर झूल रहा केबिल हादसों को दावत दे रहा है। क्षेत्र के बस्तापुर, कर्रार नगर, बलवापुर समेत कई गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर बनी बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में रोष है। कस्बे में सावन कांवड़ यात्रा के दौरान भी बिजली की ढीली लाइनों और तारों को दुरुस्त न किए जाने से कभी-भी हादसा हो सकता है। विभाग की लापरवाही से करीब दस दिन पहले ही एक युवक खंभे की चपेट में आकर झुलस गया था। इसके कुछ दिन बाद ही खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से मदरसा छात्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब विभाग को फिर से हादसे का इंतजार बना है। बाशिंदों ने बताया कि बिजली का केबिल बीते करीब 20 दिन से हादसों को दावत दे रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली अफसर केबिल को दुरुस्त कराने को लेकर गंभीर नहीं हैं। एक्सईएन रा...