सोनभद्र, मई 11 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पिंडारी के मुख्य मार्ग के रहवासी इलाके में 11 हजार का एलटी तार पोल टेढ़ा होकर एक्सटेंशन तार के सहारे लटका हुआ है। जिससे बरसात या आंधी तूफान में कभी भी गिरने की संभावना है। ग्रामीणों तार व पोल को सही कराए जाने की मांग की है। पिंडारी के मुख्य मार्ग पर तार व पोल कई दिनों से टेढ़ा होकर एक्सटेंशन तार के सहारे लटका हुआ है। इस मार्ग से विद्युत विभाग के अधिकारी भी कभी कभार गुजरते हैं, लेकिन उनकी नजर लटके तार पोल पर नहीं पड़ रही है। पूर्व प्रधान धीरेन्द्र जायसवाल, सुमित्रा देवी, अशोक, अनार्मती, सुरेन्द्र, महावीर आदि लोगों का कहना है कि जर्जर तार, लटके पोल को बदलने के लिए विद्युत विभाग के लाइनमैन से लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। तार व पोल को ...