सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे के राजेंद्र नगर वार्ड में डुमरियागंज-बस्ती मार्ग पर बैदौला चौराहे के पास यतीमखाना गेट के सामने बिजली का ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है। इससे राहगीरों व स्कूली बच्चों को अनहोनी का भय लगा रहता है। लोगों ने जिम्मेदारों से ट्रांसफार्मर के पास बैरिकेडिंग कराने की मांग की वाबजूद ध्यान नहीं दिया गया। इससे लोगों में रोष है। वार्डवासियों में अहमद वहीद, शाहरुख खान, अहमद अनफ, अबूबकर मलिक, राजकुमार, पप्पू, सनी अग्रहरि आदि का कहना है कि यतीमखाना गेट के पास 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। अक्सर शार्ट सर्किट होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। ट्रांसफार्मर के आसपास बैरिकेडिंग न होने से लोगों में अनहोनी का भय लगा रहता है। विभागीय अधिकारियों से बैरिकेडिंग कराने के लिए कहा ...