नवादा, अगस्त 28 -- रोह, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय रोह में अंबेडकर चौक से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीच स्टेट हाइवे संख्या 82 के दोनों किनारे पर नाला का निर्माण पूरा नहीं कराए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। सड़क के उत्तर किनारे पर नाला का निर्माण अधूरा छोड़ा दिया गया है। जबकि दक्षिण किनारे पर नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। बारिश होने से दोनों ही जगह पर बरसाती पानी भर गया है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अतिव्यस्ततम इस मार्ग पर सुबह से रात तक दोपहिया से लेकर बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है। इसके अलावा स्कूल, कोचिंग में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे एवं बाजार जाने वाले सैकड़ों ग्रामीण पैदल आवागमन करते हैं। सड़क के एक किनारे पर अधूरा नाला और दूसरे किनारे पर नाला निर्माण के लिए किया गया गड्ढा, र...