हापुड़, दिसम्बर 26 -- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा स्थित मदरसे के पास हुए हादसे के 26 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। गांव पिपलैडा निवासी मांगेराम ने बताया कि उसकी पत्नी राजबाला 22 नवंबर को यूपीएसआईडीसी फैक्ट्री एरिया से एक ऑटो में सवार होकर आ रही थी। जब आटो गांव खिचरा स्थित मदरसे के पास पहुंचा तो अचानक से ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार राजबाला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऑटो नंबर के आधार पर उसके चालक की तलाश ...