जमशेदपुर, मई 6 -- एमजीएम अस्पताल में हादसे के बाद से मंत्री, विधायकों और जनप्रतिनिधियों का दौरा होने लगा। साथ ही एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराने की सियासत भी होने लगी। अगर आम दिनों में भी नियमित तौर पर जनप्रतिनिधि अस्पतालों की सुध लेते और जर्जर भवन की मरम्मत कराते तो शायद यह घटना नहीं होती। इसको लेकर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि वे तो नियमित अस्पताल जाते ही हैं, लेकिन मीडिया खबर नहीं करते हैं। अस्पताल की खबर लेने के लिए डॉक्टरों से भी बातचीत करते रहे हैं। विधायक सरयू राय ने कहा कि वे हर कुछ समय के अंतराल पर अस्पताल जाते हैं। जब उनकी पार्टी (भाजपा) की सरकार थी तो वे पश्चिम क्षेत्र से विधायक एवं मंत्री थे। उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक कर एमजीएम में प्रशासनिक एवं एकाउंट चलाने के लिए तीन अधिकारियों की नियुक्ति की बात कही थी, ताकि वहां पर व्यवस्था...