मधुबनी, जून 27 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के अंधरी हजमा चौक के देबू ठाकुर के घायल पुत्र गुड्ड कुमार ठाकुर ने घटना की आंखों देखी हाल मोबाइल पर सुनाते हुए सहमे हुए थे। उनके कमर में चोटें आयी है। उन्हाने बताया कि सुबह के करीब साढ़े तीन बज रहे होंगे। ड्राइवर तेज आवाज में गाना बजा रहा था। गाना बजाते हुए ही वे अपने बगल में बैठे किसी को गाड़ी चलाने के लिए कह रहा था। तेज आवाज में गाना बजने के कारण यात्रि करीब-करीब जगे हुए थे। अचानक गाड़ी लड़खड़ाने लगी। उन्होने बताया कि अंदर कोलाहल व चीख-पुकार मच गई। इसी बीच चालक गाड़ी से कूद गया और फिर क्या हुआ उन्हें नहीं मालूम। वे बताते हैं कि वे बेनीपट्टी में संसार पोखरा के निकट बस पर चढ़े थे। परिवार से बातचित हो जाने की बात बताई है। उन्होने बताया कि कमर में काफी चोट है। अस्पताल से दवा दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त बस के नंब...