मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के दिघरा नहर पुल के पास बुधवार शाम बेकाबू ट्रक की चपेट में आने वाले बाइक सवारों की पहचान गुरुवार को हो गई। हादसे के शिकार समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी गणेश राम का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और समस्तीपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांधे निवासी खेदु राम का 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार आपस में मौसेरे भाई थे। हादसे की सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों ने उनकी पहचान की। सदर थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों छठ का प्रसाद लेकर शेरपुर स्थित अपनी मौसी के घर आए थे। शाम को बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान दिघरा नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने के बाद दोनों पहिए में फंसकर कुछ दूर तक घसीट...