चित्रकूट, दिसम्बर 5 -- चित्रकूट। संवाददाता रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही के पास ट्रक-बाइक में भिड़ंत के दौरान मृतक दोनों युवकों की शिनाख्त काफी प्रयास के बाद हो पाई। दोनों मऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। गुरुवार की शाम मुख्यालय कर्वी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों घर लौट रहे थे। गुरुवार की देर शाम करीब पौने नौ बजे बगरेही के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। ट्रक मऊ की तरफ से आ रहा था। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई थी। दोनो युवक करीब 100 मीटर दूर तक ट्रक में फंसकर घिसटते चले गए थे। बाइक के सड़क में घिसटने की वजह से ट्रक में आग लग गई थी। जिसमें ट्रक और बाइक दोनों ही जल गए थे। अग्निशमन की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया था। आग के तेजी पकड़ने से पहले ही मौजूद ...