मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- साहेबगंज। सड़क हादसे के शिकार ठेला चालक मो. जैनुद्दीन (50) का शव शुक्रवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद केशव चौक स्थित घर पर लाया गया। गुरुवार को ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता मो. एजाज ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय साहेबगंज बालक के समीप सड़क हादसे में मो. जैनुद्दीन ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग गया था। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...