भागलपुर, जुलाई 19 -- गोराडीह, संवाददाता। जोरी नदी में शुक्रवार को डूबने से तीन बच्चों की मौत के बाद मृतकों घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने बताया कि गांव के अधिकर लोग जुमे की नमाज पढ़ने गये थे। इसी दौरान बच्चे नदी किनारे खेलने चले गए थे। जब नमाज पढ़कर लौट रहे थे तो बच्चे की डूबने की सूचना मिली। इसके बाद सभी बच्चों के शव को घर लाया गया। जैसे ही शव घर पर पहुंचे परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। सूचना पाकर लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों मृतक बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं। पुलिस के द्वारा काफी समझाने के बाद भी परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर बात करने का प्रयास किया। लेकिन फिर भी वे लोग नहीं माने। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम न...